जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर पिछले कुछ दिनों से निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते पंजाब की सबसे प्रमुख ट्रेनें स्वर्ण शताब्दी और शान-ए-पंजाब अब जालंधर नहीं आएगी। बता दें कि पूरे स्टेशन को नए तरीके से बनाया जा रहा है। कैंट स्टेशन पर 200 मीटर लंबी छत बनाई जा रही है। जिसके चलते रेलवे ने ये फैसला लिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि लोहे के गर्डर लगाए जाने के कारण रेलवे ने उस जगह से गुजरने वाली तारों की सप्लाई बंद कर दी है।जिसके चलते रूट बंद हो गया है। नई दिल्ली-अमृतसर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस (12029-30), शताब्दी एक्सप्रेस (12031-32) और शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (12497-98) सोमवार को जालंधर स्टेशन नहीं पहुंची।
इन ट्रेनों को 9 अक्टूबर तक नहीं आने दिया जाएगा
जानकारी मिली है कि दोनों ट्रेनों के रूट 9 अक्टूबर तक चेंज रहने वाले है। शताब्दी एक्सप्रेस को फगवाड़ा और शान-ए-पंजाब को लुधियाना तक ही आएगी। वहीं, अमृतसर-कानपुर (22445-46), सेंट्रल दरबंगा-जालंधर सिटी (22551-52) को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन तक आने की अनुमति है। कानपुर सेंट्रल 7 अक्टूबर और दरभंगा एक्सप्रेस 5 अक्टूबर ऐसे ही चलेगी।
ये ट्रेनें रद्द
- अमृतसर नंगलडैम 14505-06,
- स्पेशल ट्रेन लुधियाना छेहां (04591- 92),
- जालंधर सिटी-नकोदर (06972-71),
- लोहियां खास लुधियाना (04630, 06983) को भी 9 अक्टूबर तक रद्द किया गया है।
10 ट्रेनों के रूट डायवर्ट
नई दिल्ली- लोहियां खास को लुधियाना से डायवर्ट करके नकोदर रूट से जालंधर और यहां से लोहियां खास, डा. अंबेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनल, जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी, हापा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, गांधीधाम माता वैष्णो देवी कटड़ा, जम्मूतवी-सियालदह, कोचुवेली-अमृतसर, अजमेर- अमृतसर, अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों के भी रूट बदले गए हैं। ये ट्रेनें जालंधर सिटी से ही चलेगी कैंट नहीं रोका जाएगा।
98.89 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा तैयार
आपको बता दें कि जालंधर के दो स्टेशन कैंट और फिल्लौर 125 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे हैं। जिसमें अकेले कैंट स्टेशन पर 98.89 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। कैंट में बिल्डिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है। 2024 में स्टेशन फिरोजपुर मंडल को सौंप दिया जाएगा।
कैंट स्टेशन अपग्रेड होने पर जालंधर का मेन सिटी स्टेशन इंफ्रा में दूसरे नंबर पर आ जाएगा। जो मूलभूत सुविधाएं जालंधर स्टेशन पर मिलनी चाहिए थी, वो कैंट में दी जा रही हैं। सिटी स्टेशन पर कई प्रोजेक्ट पास हुए, जो शुरू ही नहीं हो सके।
कुछ प्रोजेक्ट लटक गए हैं, जिनमें दूसरा एंट्री गेट सबसे चर्चित रहा। इस प्रोजेक्ट के लिए पूर्व सांसद संतोख चौधरी और विधायकों ने खूब जोर लगाया, मगर अभी तक बात नहीं बन सकी। रेलवे ने जमीन भी दे दी, मगर काम शुरू नहीं हो सका। जानकारों के मुताबिक इसमें पंजाब सरकार से फंड न मिलने के कारण ऐसा हुआ है। जालंधर कैंट से 95 सिटी से 111 ट्रेन अपडाउन करती हैं।
क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर के 508 स्टेशनों का नवीनीकरण हो रहा है। फिरोजपुर डिवीजन के 24 और पंजाब के 21 स्टेशनों में जिले के जालंधर कैंट और फिल्लौर रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शुभारंभ किया था।
कैंट में ये सुविधाएं मिलेंगी
- फूड कोर्ट प्लाजा
- फाइव जी वाईफाई
- गिट्टी रहित रेल ट्रैक
- रेल टिकट काउंटर
- माडर्न स्टाइल शौचालय
- रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
- सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
- अंडर ग्राउंड वॉटर टैंक
- बिजली सब स्टेशन
- एयरपोर्ट की तर्ज पर लाउंज
- 110 फीट ऊंचा तिरंगा
- दोनों तरफ एंट्री
- पार्किंग
- एस्केलेटर
- लिफ्ट
- फायर टैंक