ख़बरिस्तान नेटवर्क : कर्नाटक के कांग्रेसी विधायक केसी वीरेंद्र को ईडी ने सिक्किम से गिरफ्तार कर लिया है। वीरेंद्र पर मनी लॉड्रिंग के तहत यह कार्रवाई की गई है। उन पर अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी के आरोप हैं और कल उनके घर से ईडी को 12 करोड़ कैश और 6 करोड़ की गोल्ड ज्यूलरी बरामद की गई थी।
अब तक 2 कांग्रेसी विधायक ईडी के शिकंजे में
इससे पहले 14 अगस्त को ईडी ने कर्नाटक कांग्रेस विधायक सतीश कृष्ण सैल के घर से 1.41 करोड़ रुपए जब्त किए थे। ED ने उनके और परिवार के बैंक लॉकरों से 6.75 किलो गोल्ड की ज्वेलरी और बिस्किट बरामद किए थे। कर्नाटक में पिछले 8 दिनों में अब तक दो कांग्रेस विधायक शिंकजे में आ चुके हैं।