ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब सरकार ने राशन कार्ड काटने की तैयारी पर केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है। सीएम मान ने कहा कि वोटर चोर अब राशन कार्ड चोर बन गए हैं, क्योंकि एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र 8 लाख 2 हजार 994 राशन कार्ड काटने जा रही है। जिससे लगभग 32 लाख लोग इससे प्रभावित होंगे। पंजाब सरकार किसी का राशन छीनने नहीं देगी।
राशन देने के लिए मापदंड रखे
सीएम मान ने आगे कहा कि राशन कार्ड काटने के लिए केंद्र ने मापदंड भी रखे हुए हैं कि अगर आपके पास चार पहिया गाड़ी है तो 25 लाख रुपए से अधिक टर्नओवर है, ढाई एकड़ से अधिक जमीन है या सरकारी नौकरी करते हैं तो आपका राशन कार्ड कट जाएगा। अगर कार्ड धारक के पास कार है तो अन्य का क्या कसूर है। आप सारे परिवार को भूखा मारेंगे। जब तक भगवंत मान सीएम हैं, तब तक एक भी कार्ड कटने नहीं देंगे।
1.53 करोड़ों लोगों को मिल रहा है राशन
सीएम मान ने कहा कि अभी तक 1 करोड़ 53 लाख लोगों को राशन बांटा जा चुका है। पर ये कहते हैं कि इनमें से तो कई नकली है। पंजाब सरकार ने 1 करोड़ 29 लाख को वेरिफाई कर लिया है। ये कार्ड कैसे काट सकते हैं। हम केंद्र सरकार को 6 महीने के समय लिए लिख रहे हैं।
पंजाब के लिए सरकार अलग क्यों
सीएम ने कहा कि पहले भी इस बात को गृहमंत्री व प्रधानमंत्री के पास लेकर गए हैं, कि हमारे लिए स्कीमों का नियम अलग क्यों है। स्कीम में कहा गया है एक भी ईंट पक्की लगी है, तो आप प्रधानमंत्री योजना से बाहर हो। अगर आपके घर में सीलिंग फैन है और टेबल है, तो भी प्रधानमंत्री योजना से बाहर हो। अगर स्कूटर है, बिजली का मीटर है, तो प्रधानमंत्री योजना से बाहर है। अब ये कह रहे हैँ, 4 पहिया वाहन की मालकी 24 हजार के करीब है, जिन्हें राशन मिल रहा है।