ख़बरिस्तान नेटवर्क : चंडीगढ़ में गाड़ियों के फैंसी नंबरों को लेकर बोली लगाई गई। इस बोली में पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। इस बार 0001 नंबर इतना महंगा बिका है कि उतने में आप एक फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीद सकते हैं। दरअसल इस बार की नीलामी में सिर्फ एक नंबर 0001 के लिए ही 36.43 लाख रुपए की बोली लगाई गई है। जो अब तक की सबसे बड़ी बोली है और सबसे महंगा नंबर बन गया है।
4 करोड़ से ज्यादा का रेवेन्यू इकट्ठा किया
रजिस्ट्रिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने नीलामी में 7 नंबर बेचकर ही 1 करोड़ 28 लाख रुपए से ज्यादा की रकम कमा ली। वहीं अगर सभी नंबरों की बात करें तो इस बार अथॉरिटी को 4 करोड़ रुपए का रेवेन्यू इकट्ठा हुआ है। इस नीलामी में कुल 577 नंबर नीलाम हुए हैं।

अब तक की सबसे बड़ी रकम मिली
इन नंबरों में नई सीरीज CH01-DA के अलावा पुरानी सीरीज के भी फैंसी नंबर शामिल थे। कुल 4 दिनों तक चली नीलामी में अथॉरिटी ने 577 फैंसी नंबर बेचे, जिनसे कुल 4 करोड़ 08 लाख 85 हजार रुपए का बिजनेस किया। अथॉरिटी के लिए 1 साल में फैंसी नंबर नीलाम कर कमाई यह अब तक की सबसे बड़ी रकम है