राजस्थान के अलवर जिले में पांडूपोल के मेले कारण 26 अगस्त को छुट्टी रहेगी । इस कारण जिला प्रशासन ने स्थानीय अवकाश के तहत 26 अगस्त का अवकाश घोषित कर दिया है। इस संबंध में आदेश भी जारी किए जा चुके हैं। इसके चलते सभी सरकारी व निजी स्कूलों, कॉलेजों व सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहेगा।
इस मेले को पांडुपोल का मेला कहते हैं, जिसमें लाखों भक्त हनुमान जी के दर्शन करने आते हैं। यह मेला महाभारत काल से जुड़ा हुआ है, जब पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान यहां समय बिताया था।