पंजाब में श्री गुरु नाभा दास जी के जन्मदिवस के अवसर पर 8 अप्रैल को सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस दिन पूरे राज्य में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान और दफ्तरों में छुट्टी रहेगी। दरअसल, इस दिन पूरे प्रदेश में श्री गुरु नाभा दास जी की जयंती मनाई जाएगी।
सरकार ने इस दिन को साल 2024 की सरकारी छुट्टियों की सूची में शामिल किया है। जिसके कारण इस दिन सरकारी स्कूल, कॉलेज और अन्य सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।
जाने कौन थे गुरु नाभा दास जी
गुरु नाभा दास जी ब्रह्म ज्ञानी थे। उन्होंने धार्मिक ग्रंथ भगतमाला लिखी व कनहर दास जी के भंडारे में (1592 ईस्वी) गोस्वामी की उपाधि प्रदान की। श्री रामायण के रचयिता गोस्वामी तुलसी दास जी के साथ तीन वर्ष तक उन्होंने ज्ञान गोष्ठी की। इनके पावन मंदिरों को आज तीर्थ स्थान का दर्जा प्राप्त है। गुरु जी का जन्म 8 अप्रैल 1537 ईस्वी को राम भद्राचल (तेंलगाना) गोदावरी नदी के पास माता सरस्वती जानकी देवी व पिता राम दास जी के घर हुआ।
वे जन्म से अंधे थे तथा उनका नाम नारायण दास था। गाने बजाने व टोकरी बनाने का काम करने वाला उनका परिवार भगवान श्रीराम का उपासक था। जब वे पांच वर्ष के थे तो उनके पिता जी स्वर्ग सिधार गए।