पंजाब में श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस के अवसर पर सोमवार 10 जून को सार्वजनिक छुट्टी रहेगी। इस दिन प्रदेश भर की सरकारी व्यावसायिक इकाइयों में छुट्टी रहेगी। दरअसल, 10 जून को शहीदों के सरताज साहिब श्री गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस है। सरकार ने साल 2024 की आधिकारिक छुट्टियों की सूची में इस दिन छुट्टी की घोषणा की है। बता दें कि भीषण गर्मी के कारण पंजाब भर के स्कूल-कॉलेजों में पहले ही छुट्टियां कर दी गई हैं।
जानें उनके बारे में
गुरु अर्जन देव का जन्म 1563 में गोइंदवाल या तरनतारन जिले में हुआ था। उनके नाना गुरु अमरदास थे जो तीसरे सिख गुरु थे और उनके पिता गुरु रामदास थे, जो सिखों के चौथे गुरु थे। वे सिखों के पांचवें गुरु और सिख धर्म के पहले शहीद थे जिन्हें मुगल बादशाह जहांगीर के आदेश पर मार दिया गया था। उनकी प्रमुख उपलब्धियों में सिख धर्मग्रंथ आदि ग्रंथ के पहले संस्करण का संकलन शामिल है, जिसे गुरु ग्रंथ साहिब के नाम से भी जाना जाता है। बाद में आदि ग्रंथ को हरमंदिर साहिब में रखा गया।
गुरु अर्जन देव सुखमनी साहिब बानी जैसी कई अन्य पुस्तकों के लेखक थे। उन्होंने स्वयं 2000 भजन लिखे और यह दुनिया के सबसे बड़े भजन संग्रहों में से एक है। उन्हें स्वर्ण मंदिर का नक्शा खुद तैयार करने के लिए भी जाना जाता है, जिसमें उन्होंने गुरुद्वारे में सभी जातियों और धर्मों की स्वीकृति को दर्शाते हुए चारों तरफ दरवाजे बनाए थे। अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के निर्माण के पीछे उनका ही हाथ था। उनकी मृत्यु के बाद, उनके बेटे गुरु हरगोबिंद सिंह ने सिखों के छठे गुरु के रूप में उनका स्थान लिया।