राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थस्थल खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इन दोनों धामों की लगभग 700 किलोमीटर लंबी यात्रा अब दिल्ली से हेलीकॉप्टर के जरिए कुछ ही घंटों में पूरी की जा सकती है। आज इस सेवा का शुभारंभ किया गया। अब श्रद्धालु सिर्फ 6 घंटे में दोनों पवित्र स्थलों के दर्शन कर सकेंगे।
लग्जरी सुविधाओं के साथ वीआईपी दर्शन
इस हेलीकॉप्टर सेवा का किराया प्रति यात्री 95 हजार रुपये रखा गया है। पैकेज में लग्जरी सुविधाएं, वीआईपी दर्शन, आरामदायक हेलीकॉप्टर सफर, कॉम्प्लिमेंट्री लंच, होटल में ठहरने की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था और सांस्कृतिक जानकारी शामिल है। यह सेवा दिल्ली के रोहिणी हेलीपोर्ट से उपलब्ध होगी।
सुबह 9:30 बजे उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर शाम तक वापसी करेंगे। पैकेज में हेलीपैड से मंदिरों तक परिवहन, दर्शन से पहले तरोताजा होने की व्यवस्था और प्रत्येक स्थल पर वीआईपी दर्शन शामिल हैं। बुकिंग व्हाट्सएप या फोन कॉल के जरिए की जा सकती है।
यह सेवा स्यंदन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित की जा रही है। कंपनी का दावा है कि इस यात्रा में श्रद्धालुओं को एक साथ धार्मिक, सांस्कृतिक और लग्जरी अनुभव मिलेगा।