ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के गिद्दड़बाहा में एक स्कूल में बास्केटबॉल खेलते-खेलते अचानक एक 15 साल का स्टूडेंट गिर गया। स्टूडेंट के गिरने के बाद उसके दोस्तों ने उसे उठाने की कोशिश की। पर जब वह नहीं उठा तो स्कूल मैनेजमैंट वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की पहचान मनवीर के रूप में हुई है।
खेलते खेलते जमीन पर गिरा
मनवीर के साथ खेल रहे उसके दोस्तों ने बताया कि हम सभी साथ में खेल रहे थे। इसी दौरान वह अचानक जमीन पर गिर गया। उसे उठाने की कोशिश की गई पर वह उठा नहीं। इसके बाद टीचर्स को इस बारे में बताया गया पर जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मां-बाप का इकलौता बेटा था
फिलहाल यह सामने नहीं आया है कि मनवीर की मौत किन कारणों से हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मनवीर अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।