जालंधर रेलवे स्टेशन पर अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस में सामान चोरी करते हुए पैसेंजर्स ने जनरल डिब्बे से एक व्यक्ति को पकड़ लिया। चोर को पकड़ने के बाद पैसेंजर्स उसे ट्रेन के बाहर ले आए और उसे पीटने लगे। जब चोर को पुलिस के हवाले करने लगे तो इस दौरान उसने ड्रामा शुरू कर दिया और प्लेटफॉर्म पर लेट गया। जिसके बाद उसे पैसेंजर्स ने पीटते हुए दोबारा ट्रेन में चढ़ा दिया। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्धनग्न हालत में पैसेंजर्स ने चोर को घेर रखा है। इस दौरान एक व्यक्ति ने उसकी टांग पकड़ी हुई है और वह खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान जब उसे घसीटते हुए पुलिस के हवाले करने जाते हैं तब वह रोने का नाटक करने लगता है।
जब पैसेंजर्स उसे ट्रेन में दोबारा चढ़ाने जाते हैं तो चोर भागने की कोशिश करने लगता है। इसके बाद पैसेंजर्स उसे पीटने लगते हैं। इस दौरान वहां पर मौजूद एक शख्स ने इस पूरी घटना को अपने फोन में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जोकि अब वायरल हो रही है।
फिलहाल अभी तक इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) या GRP पुलिस का कोई भी बयान सामने नहीं आया है। पर यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। चोरी के आरोप में पकड़े गए व्यक्ति ने क्या चोरी करने की कोशिश की है। इसके बारे में भी पता नहीं चल पाया है।