नए साल के पहले दिन ही ट्रक यूनियनों ने नकोदर-मोगा हाईवे को बंद कर दिया है। ट्रक यूनियन ने यह जाम नए हिट एंड रन कानून को लेकर किया है। ट्रक यूनियन कल भी इसे लेकर प्रदर्शन करेंगे। देश के अन्य राज्यों में भी ट्रक यूनियनों की तरफ से प्रदर्शन किया जा रहा है।
आम लोग परेशान
वहीं ट्रक यूनियनों के इस जाम के कारण हाईवे पर आने-जाने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जो लोग जालंधर, नकोदर और फरीदकोट की तरफ जा रहे हैं। उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साल के पहले दिन हाईवे जाम से लोग काफी गुस्सा हैं।
सरकार ने ट्रक यूनियनों से नहीं ली सलाह
इस मौके पर ट्रक ऑप्रेटरों ने कहा कि दुनिया के किसी भी देश में इस तरह के नादरशाही आदेश का कोई उदाहरण नहीं है। जबकि ऐसा कानून सिर्फ भारत देश में ही अस्तित्व में आया है। इसे लागू करने से पहले न तो ट्रक ड्राइवरों से सलाह ली गई और न ही ट्रक ऑप्रेटरों से जुड़े किसी संगठन से उनकी राय जानने की कोशिश की गई है।
सरकार नहीं कर रही समस्या का हल
ट्रक यूनियन ने कहा कि हमारा यह प्रदर्शन ऐसा ही चलता रहेगा। क्योंकि हमने सरकार से इस बारे में बात करने की कोशिश की थी। पर सरकार की तरफ से इस मामले पर कोई हल नहीं निकाला गया। जिस कारण हमें आखिर में हाईवे जाम करने का रास्ता अपनाना पड़ा।
आगे और भी तेज होगा प्रदर्शन
ट्रक यूनियन ने आगे कहा कि अगर सरकार इस मामले को नहीं सुलझाती तो हम आगे और भी बड़ा प्रदर्शन करेंगे। सरकार हमारी जो मांगों को जल्द पूरा करे नहीं तो यह प्रदर्शन और भी बड़े स्तर पर किया जाएगा।