दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की वकीलों से मिलने की मांग पर ईडी और तिहाड़ जेल अधिकारियों को फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान 7 दिन के अंदर जवाब देने को कहा है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 15 जुलाई को होगी।
दरअसल केजरीवाल ने हाईकोर्ट में याचिका डाली थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि उनपर देशभर में 35 अलग-अलग मामले चल रहे हैं। फिलहाल उन्हें हफ्ते में 2 ही बार वकीलों से मिलने की अनुमति है। उन्हें कम से कम 4 बार वकीलों से मिलने की इजाजत मिलनी चाहिए।
केजरीवाल ने जेल में 2 अतिरिक्त मीटिंग की याचिका पहले ट्रायल कोर्ट में लगाई थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि ये 2 मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भी कराई जा सकती है। हालांकि, ट्रायल कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने याचिका खारिज करते हुए कहा था- इस तरह की याचिका पहले भी लगाई जा चुकी है।