हिमाचल प्रदेश श्री मां चिंतपूर्णी में दो दुकानों के शटरों पर खालिस्तानी नारे लिखने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों का हिमाचल पुलिस ने जालंधर पुलिस से रिकॉर्ड मांगा है। तीनों युवक फिल्लौर गांव ढेसिया के रहने वाले है और इन तीनों युवकों के कनेक्शन आंतकी पन्नू से जुड़े हुए हैं।
पकड़े गए युवकों की पहचान फूल चंद(26), अरजिंदर सिंह(28) और सूरजा के रहने वाले हैरी के रूप में हुई है
होटल में ठहरे थे इसलिए आ गए काबू
पुलिस ने तीनों आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के जरिए पकड़ा । जिसके तार होशियारपुर और फिर जालंधर से जुड़े। सीसीटीवी की मदद से ये भी पता चला कि तीनों आरोपी नारे लिखने के बाद किस होटल में ठहरे थे। जिसके बाद पुलिस को ज्यादा मदद मिली और देहरा की पुलिस को साथ लेकर छापेमारी की और आखिर में सफलता हासिल हुई।
आपको बता दें कि तीनों से पूछताछ की जा रही है, कोर्ट में पेश करके रिमांड लिया जाएगा। इसी के साथ ये भी पता लगाया जाएगा कि कितने पैसे मिले थे।
आंतकी पन्नू ने ली थी जिम्मेदारी
चिंतपूर्णी में खालिस्तानी नारे लिखने की जिम्मेदारी आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा ली गई थी। 58 सैकेंड के वीडियों में वह मान रहा है कि उसने ही ये करवाया है और कहा था कि इसी जगह पर सिक्खों का कतल भी हुआ था।