पाकिस्तान में बलोच आर्मी ने ट्रेन हाईजैक करने का दावा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BLA ने मंगलवार को कहा कि उनकी आर्मी ने जफर एक्सप्रेस को हाईजैक किया और 120 यात्रियों को बंधक बना लिया है। हाईजैक छुड़ाने गए पाकिस्तानी सेना के 6 जवानों की मुठभेड़ में मौत हो गई है।
120 लोग फंसे
इसके साथ ही BLA ने चेतावनी दी है कि अगर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई, तो वे 120 बंधकों की हत्या कर देंगे। बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने बयान जारी कर कहा है कि मशकफ, धादर और बोलन में सावधानीपूर्वक ट्रेन को हाईजैक किया गया है। वहीं आतंकी संगठनों का कहना है कि अगर पाकिस्तान की सेना कोई कार्रवाई करती है तो सभी 120 बंधकों को मार दिया जाएगा।