पंजाब सरकार की तरफ से शादियों में हथियार ले जाने व हवा में गोली चलाने पर बैन लगाने के बावजूद गोलियां चलाने की रिवाज रूकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला बठिंडा से सामने आया है, जहां एक शादी प्रोग्राम के दौरान हवाई फायर किए गए और सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड की गई।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शादी के दौरान एक युवक गाने पर भंगड़ा डालते हुए रिवाल्वर के साथ फायरिंग कर रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और फायरिंग करने वाले के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।
पुलिस जांच में आरोपी की पहचान दीपवरिंदर सिंह के रूप में हुई है। उसने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ शादी प्रोग्राम में हवाई फायर किए थे। पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी के लाइसेंसी हथियार की रद्द कराने की सिफारिश कर दी गई है।