डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के नए उत्तराधिकारी हुजूर जसदीप सिंह गिल जालंधर में जेल रोड स्थित सत्संग भवन पहुंचे। जैसे ही संगतों को हुजूर जसदीप गिल के आने का पता चला तो उनके दर्शन करने के लिए भीड़ लग गई। जिस कारण आस-पास की रोड पूरी तरह से ब्लॉक हो गई। उन्हें देखने के लिए इतनी संगत इकट्ठी हो गई कि सड़कों पर भारी जाम लग गया।
गुरिंदर ढिल्लों के हैं उत्तराधिकारी
बता दें कि हाल ही में गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया है। डेरा ब्यास के नए प्रमुख जसदीप सिंह बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के रिश्तेदारों में से हैं। वह पिछले करीब 5 दशकों से अपने परिवार सहित डेरा ब्यास में रह रहे हैं।
90 से ज्यादा देशों में फैली है संस्था
राधा स्वामी सत्संग ब्यास डेरा की स्थापना 1891 में जयमल सिंह ने की थी। इसका मकसद लोगों को धार्मिक संदेश देना है। यह संस्था दुनिया के 90 देशों में फैली हुई है, जिनमें अमेरिका, स्पेन, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, जापान, अफ्रीका सहित कई अन्य देश शामिल हैं।
हजारों एकड़ में है जमीन
डेरे के पास 4 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन है जिसमें करीब 48 एकड़ का लंगर हॉल है। डेरे में संगत के ठहरने के लिए सराय, गैस्ट होस्टल और शेड भी है। कैंप में लोगों के मुफ्त इलाज के लिए तीन अस्पताल भी बनाए गए हैं। कैंप से 35 किमी के दायरे में रहने वाले लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई है।