पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों का आज चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट होने वाला है। सेक्टर-25 के रैली ग्राउंंड में सिंगर का कॉन्सर्ट आयोजित किया जा रहा है। हालांकि इससे पहले एनआईए ने इनपुट दी थी जिसके बाद उनके शो की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पहले घर पर चल चुकी थी गोलियां
इसी साल 1 सितंबर को सिंगर के कनाडा में स्थित घर में रात के समय फायरिंग हुई थी। काले रंग में आए शूटर्स ने उनके घर में 11 गोलियां चलाई थी। इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस बात की जानकारी भी दी थी। एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर के बाहर फायरिंग को स्वंय आतंकी गोल्डी बराड़ ने ऑपरेट किया था। फायरिंग के समय वह घर में मौजूद भी था।
सुरक्षा के किए गए इंतजाम
सिंगर के शो के लिए छ: डीएसपी और 10 इंस्पेक्टर के साथ-साथ 2200 पुलिसकर्मी तैनात हैं। आयोजन स्थल पर डॉग स्क्वायड से जांच भी करवाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी नजर भी रख रहे हैं।
एनआईए ने जारी किया था अलर्ट
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने बीते दिन राज्य में एक बड़े आतंकी हमले को लेकर इनपुट दिया है। यह रिपोर्ट उन्होंने पंजाब पुलिस को भी सौंपी थी। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि खालिस्तान टाइगर फोर्स, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और अन्य आतंकी संगठन पुलिस थाने और पुलिस के बड़े इंस्टिट्यूट को निशाना बना सकते हैं।