मोहाली में एक बहुमंजिला इमारत गिर गई। जिसमें 15 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन की टीमें लोगों को रेस्क्यू करने में जुट गई हैं। रेस्क्यू करने के लिए NDRF की टीमें बुलाई गई हैं और एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया है।
गुरुद्वारा सोहाणा साहिब के पास हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि गुरुद्वारा सोहाणा साहिब के पास शाम साढ़े 4 बजे अचानक बहुमंजिला इमारत गिर गई। जिसमें से 3 मंजिलों पर पीजी था जबकि ग्राउंड फ्लोर पर जिम चल रहा था। जिस समय इमारत गिरी, उस समय जिम खुला हुआ था।
इस कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि बहुमंजिला इमारत के साथ ही बेसमेंट में खुदाई का काम चल रहा था। जिस वजह से बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई और वह गिर गई। बताया जा रहा है कि इमारत 10 साल पुरानी है। मोहाली की SDM दमनदीप कौर ने बताया कि स्थानीय लोग करीब 15 लोगों के दबे होने के बारे में बता रहे हैं।
दोषियों पर होगी कार्रवाई - सीएम मान
साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) के सोहाना के पास एक बहुमंजिला इमारत के हादसे का दुखद समाचार मिला है। पूरा प्रशासन और अन्य बचाव कार्यों वाली टीमें मौके पर तैनात हैं। मैं प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं। प्रार्थना करते हैं कि कोई जान-माल का नुकसान ना हुआ हो, दोषियों पर कार्रवाई भी करेंगे। लोगों से अपील है कि प्रशासन का सहयोग करें।