लुधियाना से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शहर में बीसीएम स्कूल में 7 साल की बच्ची अमायरा की मौत हो गई है। यह मामला सीएम दरबार में पहुंच गया है। जैसे ही हादसे की जानकारी पुलिस को मिली है उन्होंने जांच शुरु कर दिया है। पुलिस ने जांच के बाद स्कूल के प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया है।
स्कूल की बस के नीचे आकर गई जान
जानकारी के अनुसार, स्कूल परिसर के अंदर स्कूल की बस के नीचे कुचले जाने के कारण बच्ची की मौत हुई है। बच्ची का नाम अमायरा सूद बताया गया है। मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही उन्होंने प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है।
परिवार ने की जांच की मांग
इससे पहले पुलिस ने आरोपी स्कूल बस ड्राइवर को गिरफ्तार भी कर लिया था। इसके अलावा प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके साथ पुलिस ने स्कूल मैनेजमेंट का भी नाम लिख लिया है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की जाए।
स्कूल वालों ने मिटाए सारे सबूत
बच्ची के परिवार वालों ने आरोप भी लगाया है कि पुलिस के आने से पहले वहां से खून के निशान साफ कर दिए गए। इसके साथ-साथ टायर के निशान भी मिटाए गए है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी डिलीट हो गई है। पुलिस ने मैनेजमेंट के खिलाफ दर्ज किया है और प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है।