जालंधर नगर निगम चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। नतीजों के आने के कारण कई नेताओं में खुशी है तो कईयों में काफी गम है। वार्ड नंबर 26 से चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता बृजमोहन को हार का सामना करना पड़ा है। पर जैसे ही उनके हार की खबर उनके पिता सरदारी लाल गुप्ता को चली तो उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिस कारण उनकी मौत हो गई।
पूर्व मेयर और डिप्टी मेयर हारे
इस चुनाव में आम आदमी पार्टी की तरफ से खड़े पूर्व मेयर जगदीश राज राजा और डिप्टी मेयर हरसिमरन सिंह बंटी को हार का सामना करना पड़ा है। दोनों नेता इलाके की वोट अपने पाले में डलवाने में कामयाब नहीं हो पाए। वहीं जगदीश राजा की पत्नी अनीता को भी हार का सामना करना पड़ा।
1 वोट से जीते हरजिंदर सिंह लाडा
वहीं वार्ड नंबर 48 में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरजिंदर सिंह लाडा सिर्फ एक वोट से जीतने में कामयाब हुए। नतीजे आने के बाद आजाद उम्मीदवार शिवनाथ शिब्बू ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया और धांधली के आरोप लगाए।