पंजाब में नगर निगम चुनाव में अलग-अलग शहरों के नतीजे सामने आ चुके हैं। जहां जालंधर और पटियाला में आम आदमी पार्टी ने बढ़त बनाई हुई है। तो वहीं अमृतसर और लुधियाना में उसे कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। जबकि फगवाड़ा में कांग्रेस ने बाजी मारी है।
जालंधर में आप बहुमत के करीब
जालंधर में आम आदमी पार्टी की बहुमत के करीब पहुंच गई है। पार्टी ने 71 वार्डों में से 38 पर जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस पार्टी दूसरे नंबर पर रही। कांग्रेस ने 71 में से 17 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि बीजेपी को महज 13 सीटों से संतोष करना पड़ा। यहां अब तक 2 आजाद उम्मीदवार भी जीते हैं।
लुधियाना में 46 सीटों के आए नतीजे
लुधियाना के 46 वार्डों में नगर निगम चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। अब तक नतीजों में आम आदमी पार्टी सबसे आगे चल रही है। पार्टी ने 46 वार्डों में से 20 पर जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस पार्टी दूसरे नंबर पर रही। कांग्रेस ने 46 में से 14 वार्डों पर जीत हासिल की है। जबकि बीजेपी को महज 10 वार्डों से संतोष करना पड़ा।
अमृतसर में कांग्रेस और आप में कड़ा मुकाबला
अमृतसर के 50 वार्डों में नगर निगम चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। यहां कांग्रेस पार्टी की लहर देखने को मिली। कांग्रेस ने अभी तक 50 वार्डों के जारी रिजल्ट के अनुसार 19 पर जीत हासिल की। वहीं आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर रही। आम आदमी पार्टी ने 50 में से 15 सीटों पर जीत हासिल की। जबकि बीजेपी को महज 6 सीटों अभी तक जीत मिली। वहीं शिरोमणि अकाली दल के 5 और 5 आजाद उम्मीदवार जीते।
पटियाला में आप को बहुमत
पटियाला में आम आदमी पार्टी के 45 उम्मीदवार, भाजपा के 4, कांग्रेस और अकाली दल को 3-3 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। पटियाला में नामांकन के दौरान हुई धांधली के कारण हाई कोर्ट ने 7 वार्डों में चुनाव नहीं कराने का आदेश जारी किया था। वहीं फगवाड़ा नगर निगम में कांग्रेस के 22, आम आदमी पार्टी के 12 और बीजेपी के 5, अकाली दल के 2 और 3 निर्दलीय उम्मीदवारों जीत दर्ज की है।