ख़बरिस्तान नेटवर्क, लुधियाना : पंजाब में लगातार चोरी व डकैती की घटनाओं से लोगों में आक्रोश का माहौल है। गांव सिहाला में दो बाइक सवार लुटेरों ने एक महिला को टक्कर मारकर घायल कर दिया और उसका पर्स लूटकर फरार हो गया। इस घटना में बुजुर्ग महिला को काफी चोटें आई और उनके सिर पर कई टांके लगे, जबकि उनकी बहू भी घायल हो गई।
घटना की जानकारी देते हुए मनवीर कौर ने बताया कि वह अपनी सास के साथ समराला के बाजार में कुछ सामान खरीदने के लिए आई थी और दोपहर करीब 2 बजे जैसे ही वह अपने घर लौटने के लिए अपने स्कूटर पर बाजार से निकली थी।
पर्स में 8 हजार रुपए, सोना व जरूरी डॉक्यूमेंट थे
बाइक पर दो अज्ञात व्यक्ति जिन्होंने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ था महिला के स्कूटर को लात मारकर गिरा दिया। जिससे उसकी सास के सिर पर चोट लग गई और वह खुद भी घायल हो गई। इसी बीच लुटेरों ने स्कूटर के आगे पड़ा उनका पर्स जिसमें 8 हजार रुपए, दो सोने की अंगूठियां, 3 क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट और अन्य जरूरी दस्तावेज थे, छीन लिया और फरार हो गए।
आसपास कोई न होने के कारण लुटेरे हुए कामयाब
मनवीर कौर ने बताया कि वह लुटेरों के पीछे भागी और चिल्लाई लेकिन आसपास कोई न होने के कारण लुटेरे भागने में कामयाब हो गए। सास-बहू को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल लाया गया। जहां गंभीर चोट लगने से मनवीर कौर की सास के सिर पर कई टांके आए।