संसद सत्र के पांचवें दिन शुक्रवार को NEET मुद्दे के कारण दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। वहीं सांसद फूलो देवी नेताम की सदन में ही तबियत खराब हो गई। जानकारी के अनुसार प्रदर्शन करते हुए फूलो देवी चक्कर खा कर गिर गईं। जिसके बाद उन्हें RML हॉस्पिटल ले जाया गया।
NEET पर किया था ट्वीट
फूलो देवी नेतम छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की राज्यसभा सांसद हैं। कांग्रेस सांसद ने दोपहर में एक ट्वीट भी किया । उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि जहां एक ओर नरेंद्र मोदी NEET पर कुछ नहीं बोल रहे, उस वक्त विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी युवाओं की आवाज़ सदन में उठा रहे है। लेकिन ऐसे गंभीर मुद्दे पर माइक बंद करने जैसी ओछी हरकत करके युवाओं की आवाज को दबाने की साजिश की जा रही है।
राहुल गांधी - पीएम से रिक्वेस्ट NEET मामले पर रिस्पेक्टफुली चर्चा करें
उधर, लोकसभा में जाने से पहले राहुल गांधी ने कहा, मैं पीएम से रिक्वेस्ट करता हूं कि NEET मामले पर रिस्पेक्टफुली चर्चा करें। देश के युवा घबराए हुए हैं। उन्हें नहीं पता क्या होने वाला है। संसद से यह मैसेज जाना चाहिए कि सरकार और विपक्ष उनकी चिंताओं को लेकर एक साथ हैं।
24 जून से शुरू हुआ संसद का यह सत्र
बता दें कि 24 जून से शुरू हुआ संसद का यह सत्र 3 जुलाई तक चलेगा। राज्य सभा में पीएम मोदी 3 जुलाई को चर्चा का जवाब दे सकते हैं।