दिल्ली से आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह आज राज्यसभा में शपथ लेंगे। हाल ही में उन्हें दिल्ली की एक अदालत ने शपथ लेने की इजाजत दी थी। उनके साथ जेल अधिकारी भी संसद भवन तक जाएंगे। बता दें कि संजय सिंह दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद हैं।
बीजेपी विधायकों को व्हिप जारी
आज लोकसभा में प्रधानमंत्री राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने लोकसभा सांसदों को व्हिप जारी कर सदन में रहने के लिए कहा है।
बता दें कि संजय सिंह ने संसद सत्र में शामिल होने के लिए 4 से 10 फरवरी तक की अंतरिम जमानत मांगी थी।
शपथ लेने का दिया समय
राउज एवन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने संजय सिंह की अर्जी पर ईडी को नोटिस जारी कर तीन फरवरी तक जवाब दाखिल करने को कहा था। संजय सिंह ने कहा था कि उनको राज्यसभा की सदस्यता की शपथ भी लेनी है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया लेकिन उन्हें शपथ लेने का समय दिया है।
इस मामले में हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि ईडी ने आरोप लगाया है कि संजय सिंह ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को आर्थिक लाभ हुआ। हालांकि दूसरी ओर इस नीति की वजह से राज्य सरकार को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा है।
सिंह ने आरोपों से इनकार किया है। आप ने आरोप लगाया है कि उसके नेताओं को राजनीतिक कारण से निशाना बनाया जा रहा है। हालांकि कोर्ट ने पिछले साल 22 दिसंबर को संजय सिंह की जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि वह अपराध से अर्जित दो करोड़ रुपए की आय से जुड़े थे और उनके खिलाफ मामला वास्तविक है।