दिल्ली एक्साइज पॉलिसी के घोटाले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सासंद संजय सिंह ने हाईकोर्ट के आदेशों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। याचिका में संजय सिंह ने शराब नीति में अपनी गिरफ्तारी को गलत बताया है।
ईडी ने इस साल चार अक्टूबर को संजय को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। वहीं शराब घोटाला मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 10 नवंबर तक बढ़ा दी है।
सांसद संजय सिंह ने जेल अधिकारियों को मेडिकल ट्रीटमेंट करने और पर्सनल डॉक्टर से ट्रीटमेंट जारी रखने का मांग की थी। दलीलों पर गौर करते हुए अदालत ने कहा कि संजय सिंह पर्याप्त इलाज के हकदार हैं, जो जेल से संभव नहीं हो सकता इसलिए उन्हें अपने आंखो के एक्सपर्ट से पूछताछ लेने की अनुमति दी जाए।