पंजाब से केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए। आज मंगलवार (27 अगस्त) राज्यस्थान चुनावों के नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी। विपक्ष ने उप-चुनावों में उम्मीदवार नहीं उतारा। जिसके कारण परिणामों की घोषणा हो गई।
बता दें कि राज्यसभा के उप चुनावों में बीजेपी की ओर से 12 उम्मीदवार उतारे गए जिनके खिलाफ विपक्ष ने कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा। कांग्रेस की तरफ से इन उप-चुनावों में कोई उम्मीदवार ना उतारने के फैसले से बिट्टू की जीत पहले ही एकतरफा हो चुकी थी।
केवल बिट्टू ही बचे थे मैदान में
कांग्रेस की तरफ से इन उप-चुनावों में उम्मीदवार ना उतारने के बाद नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में 3 उम्मीदवार ही बचे थे। बीजेपी के डमी उम्मीदवार सुनील कोठारी अपना नामांकन पहले ही वापस ले चुके हैं। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार बबीता वाधवानी का भी नामांकन पत्र था, जिसे जांच के बाद रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद बिट्टू ही मैदान में बचे थे।
जरूर पड़ी तो 3 सितंबर को होगी वोटिंग
नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 27 अगस्त थी। अगर जरूरत पड़ती या कोई विरोध सामने आता तो ही 3 सितंबर को वोटिंग करवाई जा सकती थी। इसके बाद शाम 5.00 बजे काउंटिंग भी होनी थी। लेकिन आज किसी की तरफ से ना विरोध दर्ज किया गया।
कांग्रेस कह चुकी थी नहीं उतारेगी कोई प्रत्याशी
कांग्रेस ने पहली ही घोषणा कर दी थी कि इसबार राज्यसभा सीट के चुनाव को लेकर वह कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी। बीजेपी के पास इस सीट को जीतने के लिए पूरी बहुमत है।