पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज सचखंड डेरा बल्लां अपने पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर और बेटी नियामत भी रही। उन्होंने गुरु महाराज जी के आगे सिर झुकाकर आर्शीवाद भी लिया। उन्होंने अपने परिवार और राज्य की भलाई की कामना भी की।
27 जून को किया जालंधर में गृह प्रवेश
आपको बता दें कि सीएम मान अब पत्नी और बेटी के साथ जालंधर में रहेंगे। 27 जून को उन्होंने कैंट के दीपनगर के घर में गृह प्रवेश किया। वह हफ्ते में 2 दिन इस घर में रुकेंगे जबकि बाकी के दिन वह चंडीगढ़ में रहेंगे।