महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार ने अपना आखिरी बजट पेश किया। इस बजट में उन्होंने महिलाओं, किसानों और गरीब लोगों को लेकर ऐलान किया गया है। यह ऐलान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने किया है।
महिलाओं को 1500, परिवार को फ्री रसोई गैस सिलेंडर मिलेंगे
वित्त मंत्री पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत 5 सदस्यों के परिवार को हर साल 3 रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे। राज्य में 44 लाख किसानों का बिजली बिल का बकाया माफ किया जाएगा।महिलाओं को 1,500 रुपए हर महीने देने का ऐलान किया गया है। यह सिर्फ 21 से 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं को मिलेगा।
पेट्रोल 65 पैसे और डीजल 2.60 रुपए सस्ता होगा
महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को मुंबई महानगर में पेट्रोल-डीजल पर वैट में कटौती की, जिससे पेट्रोल 65 पैसे प्रति लीटर और डीजल 2.60 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। यह घोषणा उपमुख्यमंत्री और राज्य के वित्त मंत्री अजीत पवार ने वार्षिक राज्य बजट पेश करने के दौरान की।
फैसला 1 जुलाई से लागू हो जाएगा- सीएम शिंदे
सीएम शिंदे ने कहा कि यह फैसला केवल मुंबई में लागू होगा। बजट में वैट में कटौती का प्रस्ताव किया गया है। राज्य विधानसभा और विधान परिषद द्वारा बजट पारित होने के बाद यह फैसला 1 जुलाई से लागू हो जाएगा। पवार ने कहा कि इस कदम से राज्य के खजाने पर 200 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा।