अमृतसर में जंडियाला गुरु टोल प्लाजा और PRTC बस ड्राइवर के साथ टोल प्लाजा कर्मियों के साथ लड़ाई हो गई। आरोप है कि टोल प्लाजा कर्मियों ने इस लड़ाई के दौरान बस कंडक्टर के सिर पर कड़े के साथ हमला किया। जिस कारण उसके सिर से खून बहने लग गया।
टोल-प्लाजा पर लगा हुआ था जाम
पीड़ित बस कंडक्टर गुरलाल ने बताया कि जब मैं जंडियाला टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो यहां पर काफी जाम लगा हुआ था। मैंने टोल कर्मचारियों को कहा कि मुझे साइड से जाने दें चाहे आप इसका टोल काट लें। पर उन्होंने मना कर दिया और जाने नहीं दिया।
पगड़ी उतरने का विवाद खड़ा किया
इसके बाद उनका एक कर्मचारी मेरे पास गया और उसने पगड़ी पहनी हुई थी। जब उसने मेरे साथ बदतमीजी की तो मैंने भी उसको जवाब दिया और धक्का-मुक्की में उसकी पगड़ी उतर गई। इसके बाद उन्होंने पगड़ी उतरने का मामला खड़ा कर लिया।
10-12 लड़के बुलाकर हमला किया
इतनी देर में टोल प्लाजा के कर्मियों ने 10-12 लड़कों को बुला लिया। आते ही उन्होंने मुझे गालियां देनी शुरु कर दी। इसके बाद फिर उन्होंने मेरे ऊपर हमला किया और मेरे सिर पर कड़े मारे। अगर सवारियां मुझे न बचाती तो उन्होंने मुझे मार देना था। हमने पुलिस को शिकायत दे दी है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं।
टोल-प्लाजा के कर्मियों ने की गुंडागर्दी
वहीं बस में बैठे हरसिमरन सिंह ने बताया कि बस कंडक्टर ने टोल प्लाजा वालों को अपील की थी कि उन्हें जाने दिया जाए। कंडक्टर ने स्टैंड को थोड़ा पीछे किया तो टोल प्लाजा वालों ने आकर उससे हाथापाई करनी शुरू कर दी। एक काली टी-शर्ट पहने लड़के ने कंडक्टर के सिर के ऊपर कड़े से हमला करना शुरू कर दिया।