लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक अशोक चव्हाण ने इस्तीफा दे दिया है। वह अब बीजेपी में शामिल हो सकते है। सूत्रों के मुताबिक, नांदेड़ के भोकार से विधायक चव्हाण ने विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर को इस्तीफा सौंप दिया है। इस दौरान नेताओं के बीच बंद दरवाजे में काफी देर बातचीत हुई।
बीजेपी में हो सकते है शामिल
बुधवार दोपहर महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बंद दरवाजे में काफी देर तक बातचीत हुई, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. सूत्रों ने यह जानकारी दी है, चव्हाण पिछले काफी दिनों से पार्टी से नाराज बताए जा रहे थे और खबर है कि वह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।
2008 से 2010 में बने थे मुख्यमंत्री
चह्वाण दिसंबर 2008 से नवंबर 2010 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं। दिसंबर 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद जब विलासराव देशमुख को सीएम पद से हटाया गया, तब चह्वाण ने पद संभाला। वे महाराष्ट्र के संस्कृति विभाग, उद्योग, माइंस विभाग जैसी जिम्मेदारियां भी संभाल चुके हैं।
अशोक महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर राव चह्वाण के बेटे हैं। महाराष्ट्र के इतिहास में पहली बार पिता और पुत्र दोनों ने मुख्यमंत्री पद संभाला।वे नांदेड़ से सांसद भी रह चुके हैं। वे महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव भी रह चुके हैं।