लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस में बड़ा फेरबदल किया है। कांग्रेस ने पंजाब हरीश चौधरी को इंचार्ज के पद से हटाकर यह जिम्मा अब देवेंद्र यादव को सौंप दिया है। इसके साथ ही प्रियंका गांधी से यूपी के इंचार्ज का पदभार भी वापिस ले लिया है। यह फैसला पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिया है।
यूपी में प्रियंका गांधी को इंचार्ज पद से हटाया
यूपी में प्रियंका की जगह अविनाश पांडे को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का इंचार्ज बनाया गया है। रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र, और रणदीप सुरजेवाला को कर्नाटक के इंचार्ज का पद मिला है।
असम के इंचार्ज महासचिव जितेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश और दीपक बाबरिया के पास दिल्ली और हरियाणा का एडिशन इंचार्ज पद मिला है। जीए मीर झारखंड के प्रभारी महासचिव बने हैं, उन्हें पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार दिया है।
जयराम रमेश कम्युनिकेशन, मुकुल वासनिक संगठन के महासचिव और माणिकराव ठाकरे को गोवा की जिम्मेदारी दी गई है। दीपा दासमुंशी को तेलंगाना के अतिरिक्त प्रभार के साथ केरल और लक्षद्वीप का महासचिव बनाया गया है। कुमारी शैलजा को उत्तराखंड का प्रभारी महासचिव बनाया गया।