पंजाब में आप और कांग्रेस की स्टेट टीम एक दूसरे के खिलाफ लड़ने को तैयार हैं, मगर अभी भी पंजाब में दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की आस कायम है। क्योंकि प्रदेश के नेता जो चाहे कहते रहें मगर दिल्ली से अभी दोनों को कोई स्पष्ट आदेश नहीं आया है।
सीएम भगवंत मान के AAP के 13-0 सीटों पर जीत के दावे को उनकी पार्टी के सीनियर लीडर व सांसद संदीप पाठक ने बदल दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि पंजाब में अंतिम फैसला INDIA गठबंधन की सीट शेयरिंग कमेटी करेगी।
संदीप पाठक ने स्पष्ट किया है कि शुरू से ही पंजाब यूनिट कहती आ रही है, वे अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम हैं। पंजाब में कांग्रेस की राज्य इकाई भी सुनें तो वे यही कह रहे हैं कि उन्हें गठबंधन नहीं करना है।
लोकन युनिट की अपनी अपेक्षाएं हैं, वे अपनी अपेक्षाओं को आगे रखेंगे। लेकिन अंतिम फैसला कोऑर्डिनेशन कमेटी, सीट शेयरिंग कमेटी को लेना है। हाई-कमांड जो अंत में फैसला लेगी, तो हमें उसका इंतजार करना चाहिए। पंजाब में सीटों में बंटवारे को थोड़ा समय लग रहा है, इस पर जल्द फैसला होना चाहिए।
मान ने कहा था पंजाब में 13-0
बीते दिन सीएम भगवंत मान ने एक बार फिर पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था।उन्होंने कहा कि हम पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। पंजाब में AAP सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सभी सीटों पर ही जीत दर्ज करेगी। पंजाब बनेगा हीरो अबकी बार 13 जीरो। इससे पहले भी सीएम मान पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने की बात कर चुके हैं। भगवंत मान ने एक प्रेस कांफ्रेंस में एक थी कांग्रेस स्टोरी भी सुनाई थी।
वहीं, दूसरी तरफ पंजाब में कांग्रेस भी इस गठजोड़ के हक में नहीं है। बीते दो सालों से लगातार जिस तरह कांग्रेस नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा कर जेल में भेजा गया है, PPCC के सीनियर नेता इसके हक में नहीं हैं। PPCC में पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू AAP के साथ गठजोड़ का समर्थन कर रहे हैं। बीते दिन जालंधर में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंदर यादव ने भी कहा था कि आप और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर फैसला हाई कमान ही करेगी। अपने स्तर पर कोई भी वर्कर फैसला नहीं ले सकता है और न ही कोई ऐसा अभी तक बयान जारी हुआ है कि कांग्रेस और आप ने गठबंधन कर लिया है।