जालंधर। आटा दाल स्कीम के तहत नीले कार्ड धारकों को मिलने वाली फ्री में गेहूं लोगों को कैसे मिल रही है। इस संबंधी जब सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा को पता लगा तो उन्होंने मौके पर जाकर देखा कि देर रात 11 बजे के करीब लोग लाइन में लगे हुए हैं और उपर से ठंड के कारण परेशान हो रहे हैं। जब विधायक रमन अरोड़ा मौके पर पहुंचे तो लोगों ने बताया कि डिपो होल्डर कहता है कि उसके पास न तो सुबह समय है और न ही शाम के समय गेहूं वितरित करने का। इसलिए हर रोज रात 9 बजे बुलाा लेता है। कई लोग तो शाम 7 बजे ही आकर लाइन में लग जाते हैं और देर रात 11 से 12 बजे तक गेहूं लेते हैं। लोगों ने इस समस्या का हल करने के लिए विधायक रमन अरोड़ा से मांग की तो उन्होंने फूड सप्लाई विभागद के इंस्पेक्टर को भी मौके पर बुला लिया।
विधायक रमन अरोड़ा ने डिपो होल्डर से कहा कि 4 बार शिकायत मिल चुकी है। लोग कोई भीख मंगे नहीं हैं। पंजाब सरकार जो दे रही है। उसे समय पर दिया जाए। रमन अरोडा ने कहा कि सुबह समय नहीं और न ही शाम को। क्या लोगों के पास समय है। जब चाहे बुला लेते हो और जब मर्जी कह देते हो कि अगले दिन आ जाना। डिपो होल्डर से कहा कि महिलाएं अपने बच्चों को घरों में छोड़ कर आई हैं और कई गरीब मजदूर काम से घर आए हैं। इस दौरान लोगों ने सारी समस्या को हल करने के लिए विधायक रमन अरोड़ा से मांग की है। विधायक ने फूड सप्लाई विभाग के अधिकारी को कारवाई करने के लिए कहा है और समय पर गेहूं वितरित करने के आदेश भी दिए।