ख़बरिस्तान नेटवर्क, अमृतसर : हर रोज़ सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मौतें युवाओं की हो रही हैं। इसलिए युवाओं को गाड़ी या बाइक चलाते हुए बेहद सतर्क रहना चाहिए। देश में पिछले साल चार लाख से ज्यादा हादसे हुए हैं। इसमें 1 लाख 49 हजार 403 लोगों की मौत हुई है। इसमें 34 प्रतिशत से ज्यादा बाइक सवार की मौत हुई है। इसके अलावा खस्ता हालत सड़क, नियमों का उल्लंघन और दूसरे गाड़ी सवार की गलती से हुए हादसे में बाइक सवारों की मौत हुई है।
गुस्साया परिवार ने गाड़ी के साथ की तोड़ फोड़
अमृतसर-लाहौर मार्ग पर रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क हादसे में गुमानपुरा निवासी हरप्रीत सिंह की मौत हो गई है। वहीं कार चालक गाड़ी को वहीं छोड़ फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले पर फौरन कार्रवाई करते हुए आगामी जांच तेज कर दी है। इस बीच मृतक का गुस्साया परिवार भी घटनास्थल पर पहुंचा और पुलिस के साथ बहस हुई। इस दौरान मृतक के भाई ने इनोवा कार के साथ तोड़-फोड़ भी की।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक कार में चार लोग सवार थे
घटनास्थल पर मौजूद एक चश्मदीद रविंदर सिंह ने बताया कि इनोवा कार काफी तेजी से खासा की तरफ से आ रही थी। वहीं मोटरसाइकिल सवार भी उसी और से आ रहा था। एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार कई फीट उछल कर आगे गिरा। कार में चार लोग सवार थे, जो नशे में लग रहे थे। युवक को कुछ मोटरसाइकिल सवारों ने उठाया और अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने हरप्रीत सिंह को मृत घोषित कर दिया।
इसी के साथ आपको बता दें कि देर रात मौके पर पहुंचे मृतक गुरप्रीत सिंह के माता-पिता व भाई की पुलिस के साथ जमकर बहस हो गई। परिवार का कहना था कि पुलिस सही तरीके से मामले की जांच नहीं कर रही है। जब उन्होंने पुलिस को कार के कागज चेक करने के लिए कहा तो कर्मचारियों ने उनसे बहस शुरू कर दी। भाई ने आरोप लगाया कि पुलिस ने ही चालक को भगाया है। जिसके बाद गुस्साए भाई ने इनोवा कार को तोड़ना शुरू कर दिया। फिलहाल शव को अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिया जाएगा।