ख़बरिस्तान नेटवर्क : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक एक बड़ा बस हादसा होने से टल गया। यहां कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल के गुशैनी के निकट बारीरोपा में एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई, जिससे 5-6 यात्री घायल हो गए। जबकि अन्य यात्री बाल-बाल बच गए।
40 यात्री सवार थे बस में
जानकारी के अनुसार यह बस गुशैणी से बंजार की तरफ आ रही थी और इसमें 40 से अधिक सवारियां थी। जैसे ही बस बाड़ीरोपा के पास पहुंची तो बस अनियंत्रित हुई और सडक़ से नीचे जा गिरी। मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और सभी सवारियों को बस से बाहर निकाला । सूचना मिलते हीपुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है ।