खबरिस्तान नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बड़ा हादसा हो गया। यहां गुरुवार तड़के सड़क हादसे में रोडवेज बस में सवार एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हैं। उनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा सड़क किनारे खड़े ट्रक के कारण हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे से मच गई चीख-पुकार
बता दें कि गोरखपुर की तरफ आ रही यह बस उसी ट्रक से टकरा गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यह हादसा सुबह लगभग 5 बजकर 20 मिनट पर हुआ। बस की ट्रालर में टक्कर के साथ ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।