केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से दिवाली और अन्य त्योहारों पर तौहफों का ऐलान किया जा रहा हैं। वहीं दूसरी तरफ बुरी खबर भी सामने आ रही है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI की ओर से एक अहम फैसला लिया गया है। टोल टैक्स में एक दो नहीं बल्कि 88 फीसदी तक इजाफा कर दिया है।
अगर आपका आना-जाना भी टोल रोड से होता है या आप टोल से गुजरते रहते हैं तो आपके लिए ये बुरी खबर हो सकती हैं। जिसे टोल टैक्स वालों के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। इन दिनों हाईवे का काम भी तेजी से चल रहा है और कनेक्टिविटी भी काफी बढ़ा दी गई है। एक तरफ इन सुविधाओं ने लोगों को राहत दी है लेकिन सरकार की ओर से अचानक की गई टैक्स में बढ़ोतरी से बड़ा झटका लगता दिख रहा है।
दुर्ग-रायपुर रोड पर पड़ने वाले टोल टैक्स में बढ़ोतरी
बता दें कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग-रायपुर रोड पर पड़ने वाले टोल टैक्स में बढ़ोतरी की है। अब कुम्हारी टोल प्लाजा से गुजरने वालों के 88 प्रतिशत ज्यादा टोल टैक्स चुकाना होगा। जानकारी के मुताबिक, टोल टैक्स में 88 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसमें टाटीबंध फ्लाइओवर से गुजरने वालों के लगने वाले टोल का खर्च भी शामिल हैं। टैक्स की नई दरें तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई हैं। हालांकि एसएआई की ओर से बढ़ाए गए इस टोल टैक्स को लेकर अब विरोध भी शुरू हो गया है।
फास्टैग वालों को होता हैं फायदा
जिन गाड़ियों पर फास्टैग लगा होता है उन्हें टोल प्लाजा से गुजरने में दो तरह का फायदा होता है एक तो उन्हें टैक्स आधा ही चुकाना होता है और दूसरा उनके समय की बचत होती है क्योंकि अगर फास्टैग वाली गाड़ियों को टोल प्लाजा पर 10 सेकेंड से ज्यादा का समय लगता है तो NHAI की ओर से उससे टैक्स की राशि नहीं वसूली जाती है। गाड़ियां वहां से कम समय में गुजर सकती हैं।