टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम को 68 रन से हरा दिया है और 10 साल फाइनल में पहुंची है। इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 172 रन का टारगेट दिया था। पर इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवरों 103 रन पर ऑलआउट हो गई और 68 रन से मैच जीत गई। इंडिया अब फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी।
स्लो पिच पर बल्लेबाजों ने बनाया बड़ा स्कोर
पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 9 रन बनाकर विराट कोहली आउट हो गए। इसके बाद ऋषभ पंत भी कुछ खास नहीं दिखा पाए। पर रोहित शर्मा और सूर्या कुमार की तेजतर्रार पारियों की मदद से इंडिया ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। आखिरी में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने छोटी लेकिन अहम पारी खेलकर टीम को 171 रन तक पहुंचाया।
अक्षर और कुलदीप के जाल में फंसी इंग्लैंड
लक्ष्य का पीछा करने आई इंग्लैंड की टीम को कप्तान जोस बटलर ने तेज शुरूआत दी। पर जैसे ही अक्षर पटेल और कुलदीप यादव गेंदबाजी के लिए आए तो इंग्लैंड की बल्लेबाजी बिखरने लगी। दोनों ही गेंदबाजों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए।
जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में रो पड़े कप्तान रोहित शर्मा
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकले। इस दौरान विराट कोहली और सूर्या कुमार यादव उन्हें संभालते हुए दिखाई दिए।
10 बाद टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंचा
टीम इंडिया 10 साल टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। इससे पहले भारत साल 2014 में बांग्लादेश में हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था। भारत अब तक 3 बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुका है।