त्योहारी सीजन आने से पहले ही एक बार फिर सब्जियों के दाम आसमान छूने लग गए हैं। जिससे आम लोगों की रसोई का बजट बिगड़ जाएगा। अभी बारिश के कारण सब्जियों के दाम बढ़े थे, जिससे थोड़ी राहत मिली थी। पर अब दोबारा सब्जियों के दाम बढ़ेंगे और लोगों का जायका खराब करेंगे।
शिमला मिर्च 100 पर, 20 रुपए बढ़े रेट
मंडियों में शिमला मिर्च रुपए किलो मिल रही है। जिसमें 20 रुपए का इजाफा देखने को मिला है। जिस कारण अब शिमला मिर्च को लोग खरीदने से बच रहे हैं। वहीं मंडी में मटर 180 रुपए किलो बिक रहे हैं। जबकि रिटेल में 200 रुपए में मिल रही है। जिससे अब लोग दूरी बना रहे हैं।
इन सब्जियों के भी बढ़े दाम
वहीं फूलगोभी के दाम 40 से बढ़कर 80 रुपए व हाईग्रेड घीया 30-40 रुपए किलो चल रहा है। रुटीन में इस्तेमाल होने वाली सब्जियों में अरबी 40-50, करेला 50-60, बैंगन, भिंडी व गाजर 40 रुपए किलो बिक रही हैं। बारिश की वजह से फसल खराब होने के चलते पालक 60 रुपए प्रति किलो तक पहुंची हुई है। रिटेल में धनिया 400 रुपए किलो पहुंच चुका है। अदरक के लिए 80 रुपए किलो के हिसाब से अदा करने पड़ रहे हैं। वहीं गर्मी जाने को है लेकिन इसके बावजूद नींबू के दाम 120 रुपए किलो तक चल रहे हैं।
इन सब्जियों के नहीं बढे़ दाम
कई सब्जियां न्यूनतम दामों में बिक रही है जिससे आम आदमी के लिए राहत बनी हुई है। रसोई में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला आलू 35 रुपए किलो जबकि प्याज के दाम 55-60 रुपए तक बने हुए हैं। इसी तरह कद्दू 20 रुपए किलो व खूंब (पैकेट) 35 रुपए के हिसाब से ठेलों के जरिए घरों तक पहुंच रहा है।