त्योहारी सीजन को लेकर ट्रेनों में भारी भीड़ होने लग गई है। दिवाली और छठ पर्व पर लाखों की संख्या में लोग ट्रेनों में सफर करते हुए अपने घर जाते हैं। ऐसे में यात्री भी परेशान होते हैं और रेलवे भी। यात्रियों की समस्या को दूर करने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। दिल्ली से ऊधमपुर के बीच नई दिल्ली-शहीद कैप्टन तुषार महाजन(ऊधमपुर)-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (04033/04034) ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है।
रेलवे ने नई दिल्ली-शहीद कैप्टन तुषार महाजन(ऊधमपुर) के बीच सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी ( 04033) नई दिल्ली-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर) सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 27 अक्तूबर को नई दिल्ली से रात 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:55 बजे शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन पर पहुंचेगी।
वापसी दिशा में शहीद कैप्टन तुषार महाजन-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी (04034) 1 नवंबर को शहीद कैप्टन तुषार महाजन से रात्रि 10.05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 09:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जं., अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट तथा जम्मू तवी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।