त्यौहारों के सीज़न पर शहर में लगी अवैध दुकानों और रेहड़ियों के खिलाफ नगर निगम के तहबाजारी विभाग ने साईं दास स्कूल से लेकर अलग-अलग जगहों पर चेकिंग की।
निगम अधिकारी राकेश हंस ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली थी की सड़कों पर नाजायज तरीके से रेहड़ियां व जूस की दुकानें लगती हैं जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है। कई बार उन्हें चेतावनी दी गई लेकिन फिर भी वह लोग सड़कों पर सामान लगा कर बैठते हैं जिसके बाद टीम की ओर से कार्रवाई की गई l
उठाए सिलेंडर और बोर्ड
टीम ने कुछ दुकानदारों के बाहर रखे बोर्ड उठाए तो कई रेहड़ियों से समान उठाया गया। इस दौरान राकेश हंस ने कहा कि हमें बार-बार शिकायत मिल रही थी की लोग सड़क के किनारे रेहड़ियां लगाकर खड़े होते हैं। जिस कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम हो जाता है। आज कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और कई दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ा भी गया है।