मुंबई के बायकुला में गुरुवार को एक 24 मंजिला बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। जिसके बाद बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग की टीम को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने बिल्डिंग में फंसे करीब 135 लोगों को बचाया ।
फिलहाल सभी लोग अभी सुरक्षित है। हालांकि आग कैसे लगी अभी तक वजहों का पता नहीं चल पाया है।
135 लोगों को किया गया रेस्क्यू
बिल्डिंग में आग पहली मंजिल से लेकर 24वीं मंजिल तक इलेक्ट्रिक मीटर केबिन, इलेक्ट्रिक केबल, इलेक्ट्रिक वायरिंग, इलेक्ट्रिक इंस्टॉलेशन, कचरा डक्ट तक ही सिमटी हुई थी। जिसके बाद दमकल की 5 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वहीं दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में अभी तक किसी के झुलसने की कोई खबर नहीं है।