महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड इलाके में एमआईडीसी में फार्मास्युटिकल (pharmaceutical) फैक्ट्री में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। जांच के अनुसार, फार्मास्युटिकल में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लग गई ।
7 घंटे के प्रयास के बाद पाया काबू
पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 11.00 बजे जोरदार धमाका हुआ और फिर ब्लूजेट हेल्थकेयर लिमिटेड के कारखाने से धुएं का गुब्बार उठता देखा गया। जिसके बाद दमकल गाड़ियां और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। पीड़ितों को बाहर निकाला गया और 7 घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।
NDRF ने बरामद किए शव
NDRF की टीम ने रात 11:30 बजे प्लांट का सर्च ऑपरेशन शुरू किया जहां विस्फोट हुआ था। हालांकि अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। लापता 11 लोगों में से 4 शव बरामद हुए है। बाकी लापता लोगों की तलाश जारी है।