लुधियाना में सुबह-सुबह लाडोवाल रेलवे ओवर ब्रिज पर हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि जालंधर से लुधियाना जा रहा चारे से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अचानक बेकाबू हो गया। जिस कारण वह पुल की साइड की दीवार तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर आधा लटक गया। हादसे में ट्रैक्टर चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
रेलवे ट्रैक पर गिरा मलबा
पुल से टकराने के बाद उसका मलबा नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। गनीमत यह रही कि उस दौरान कोई ट्रेन ट्रैक से गुजर नहीं रही थी। वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रैक पर पड़े मलबे को हटाया जा रहा है। घटना के दौरान मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर चला रहे व्यक्ति को किसी तरह बचाया और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां उसका ईलाज चल रहा है। हादसा किस वजह से हुआ, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
रेलवे अधिकारियों ने ट्रैक पर ट्रैफिक रुकवाया
हादसे का पता चलते ही आरपीएफ, जीआरपी , रेलवे इंजीनियरिंग विभाग, मकैनिकल विभाग की टीमें लुधियाना व फिल्लौर से मौके पर पहुंच गई। सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ट्रैक पर ट्रैफिक को करीब 4 बजकर 55 मिनट से लेकर 5 बजकर 40 मिनट तक बंद रखा। चैकिंग के बाद कॅाशन लगा कर ट्रैक को चालू करवा कर बहाल किया गया।
हादसे के कारण कई ट्रेनें हुई प्रभावित
हादसे के कारण नई दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेन नंबर 22462 श्री माता वैष्णो देवी से नई दिल्ली की तरफ जाने वाली 31 मिनट, ट्रेन नंबर 16032 श्री माता वैष्णो देवी से चेन्नई की तरफ जाने वाली करीब 15 मिनट, ट्रेन नंबर 12204 अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीब रथ करीब 25 मिनट, जालंधर की तरफ जाने वाली ट्रेन नंबर 14653 हिसार अमृतसर एक्सप्रैस करीब 57 मिनट, 14631 देहरादून अमृतसर एक्सप्रैस 60 मिनट, 18101 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रैस 45 मिनट, ट्रेन नंबर 12237 बनारस जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रैस 35 मिनट तक लेट हुई ।