बिहार की राजधानी पटना में रेलवे अस्पताल में आग लग गई है। इस आग के बाद वहां अफरातफरी की स्थिति हो गई। आग को देख कर लोग इधर-उधर भागने लगे। अस्पताल के कर्मी भी इस घटना से घबरा गए थे।
शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का आंशका
इस दौरान अस्पताल के बाहर खड़े कुछ लोग अपने मोबाइल से आग का वीडियो भी बनाते नजर आए। आशंका जताई जा रही है कि यह आग शॉट सर्किट की वजह से लगी है। फायर ब्रिगेड की कुछ गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंचीं। बताया जा रहा है कि यह आग अस्पताल के पहले मंजिल पर लगी थी।
फायर ब्रिगेड ने लोगों का रेस्क्यू किया
घटना के बाद की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें नजर आ रहा है कि फायर ब्रिगेड के कर्मी सीढ़ी लगाकर खिड़कियों के जरिए अस्पताल की पहली मंजिल में दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सके और इस आग पर काबू पाया जा सके।
अस्पताल में थे 150 मरीज
बताया जा रहा है कि अस्पताल में करीब 150 मरीज भर्ती थे। आग लगने के दौरान पूरे अस्पताल परिसर में धुआं भर गया। लोगों की जान बचाने के लिए कई खिड़कियों को भी तोड़ना पड़ा। आग लगने के दौरान बिजली भी बंद हो गई थी।