जालंधर नगर निगम में आज सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल ने शहर में चल रहे घोटाले का पर्दाफाश किया। चंदन ग्रेवाल की ओर से जॉइंट कमिश्नर पुनीत शर्मा, असिस्टेंट कमिश्नर राजेश खोखर को साथ ले जाकर रोड स्वीपिंग मशीन की सड़कों पर स्थिति देखी l जिस दौरान तेल का खेल का घोटाला नज़र आया l जब इसकी जांच की गई तो सामने आया कि मशीनों में तेल पड़ा हुआ है, पर सड़कों से गाड़िया गायब हैंl
इसके बाद चंदन ग्रेवाल ने निगम अफसरों के साथ मिलकर कपूरथला रोड, लिंक रोड, गुरु नानक मिशन चौक में चेकिंग कीl जहां उन्हें कहीं भी स्वीपिंग मशीन नहीं दिखाई दी। स्वीपिंग मशीन न दिखने पर चंदन ग्रेवाल ने इस पर ऐतराज जताया और जॉइंट कमिश्नर से इस मामले पर सख्त से सख्त एक्शन लेने को कहा। इस घोटाले में जो भी दोषी पाया जाए, उसके खिलाफ कार्रवाई कर सजा दी जाए।
वहीं यूनियन प्रधान सन्नी सहोता नें कहा कि यदि कोई एक्शन न हुआ तो सोमवार से काम ठप्प होगा। जिसके बाद जॉइंट कमिश्नर पुनीत कुमार ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और जो भी कसूरवार होगा, उस पर एक्शन लिया जाएगा।