महाकुंभ में एक बार फिर से जबरदस्त भीड़ को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है। इस बार 7 फरवरी से 12 फरवरी तक आठवीं तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है। इस दौरान अब आठवीं तक के स्कूल ऑनलाइन चलेंगे। इससे पहले भी 28 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया था। 8वीं तक के स्कूल 7 फरवरी से 12 फरवरी तक ऑनलाइन मोड में चलेंगे।
अब तक 40 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
महाकुंभ का आज 26वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अभी मेला 19 दिन और चलेगा। शुक्रवार को संगम में श्रद्धालुओं की भीड़ है। कल यानी शनिवार और रविवार को और भीड़ बढ़ सकती है। इसे देखते हुए प्रशासन फिर अलर्ट हो गया। भीड़ की निगरानी की जा रही है।
26 फरवरी तक चलेगा मेला महाकुंभ
बता दें कि महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक समागमों में से एक है। यह हर 12 साल में भारत के चार स्थानों में से एक पर आयोजित किया जाता है। बता दें कि महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा।