रेलवे ने प्रयागराज आने-जाने वाली करीब 8 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। वहीं, चार ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। आज से रेलवे 21 मेला स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बता दे कि यह ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द रहेंगी ।
प्रयागराज की 8 ट्रेनें रद्द
ट्रेन नंबर नाम कब रद्द
14006, आनंद विहार सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस, 28 फरवरी तक
14005 ,सीतामढ़ी आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस, 28 फरवरी तक
12791,सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस, 28 फरवरी तक
12792, सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस, 28 फरवरी तक
11055,एलटीटी गोरखपुर जंक्शन,21 फरवरी
11056,गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस,23 फरवरी
11059, एलटीटी छपरा एक्सप्रेस, 20 फरवरी
11060, छपरा एलटीटी एक्सप्रेस,22 फरवरी