उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है । जिसके कारण प्रशासन ने स्टूडेंट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते कक्षा 5 तक के स्कूलों को 21 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। मीरजापुर, अयोध्या और अन्य प्रभावित जिलों में शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने यह निर्णय लिया है। यह आदेश सभी परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों (सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड सहित) पर लागू होगा।
कक्षा 6 से 12 तक के लिए नए समय
इसके साथ ही कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगी। आदेश में निर्देश दिया गया है कि इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।