महाकुंभ का आज 36वां दिन है। अब तक 53 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके है। वहीं एक बार फिर से प्रयागराज में जबरदस्त भीड़ हो गई है। जिसके कारण संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। साथ ही जाम की समस्या को देखते हुए प्रयागराज में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। इस दौरान अब 20 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।
19 ट्रेनों का रूट बदला
साथ ही मेला एरिया में वाहनों की एंट्री फिर से रोक दी गई है। सभी तरह के पास रद्द कर दिए हैं। प्रयागराज से गुजरने वाली 19 ट्रेनों का रूट बदला गया है।
मौन अमावस्या पर मची थी भगदड़
बता दें कि मौन अमावस्या पर महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी। जिसमें 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 60 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे। वहीं यूपी सरकार ने मृतक के परिवारों के लिए 25-25 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया था।
26 फरवरी तक चलेगा मेला महाकुंभ
बता दें कि महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक समागमों में से एक है। यह हर 12 साल में भारत के चार स्थानों में से एक पर आयोजित किया जाता है। बता दें कि महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा।